Featured Blogs, Uncategorized

2023 में ट्रक ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बड़ा करने के लिए 8 आसान टिप्स

2023 में ट्रक ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बड़ा करने के लिए 8 आसान टिप्स

आज वर्ल्ड रैंकिंग में इंडिया का रोड नेटवर्क सबसे बड़ा है, जिस वजह से भारत की जीडीपी में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री लगभग 6% हिस्सेदारी रखती है। लेकिन जीडीपी में अच्छी भागीदारी के बावजूद भी भारतीय ट्रकिंग इंडस्ट्री बिखरा हुआ है और कई स्मॉल प्लेयर्स से भरा हुआ है। हालांकि इसका एक पॉजेटिव साइड यह भी है कि इंडियन ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में बिना किसी बड़े निवेश के भी प्रॉफिट बनाया जा सकता है। 

लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। जैसे कि :

अपने पंसद की इंडस्ट्री में बिजनेस करें

ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की स्पेशलिटी है कि ज्यादातर अन्य बिजनेस ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री पर डिपेंडेंट है। आप बस अपने च्वाइस के अनुरूप किसी भी बिजनेस को चुनें और अपने धंधे की शुरूआत करें। जैसे में, आप अपार संभावनाएं से परिपूर्ण इंडस्ट्री मेडिकल या एग्रो सर्विस का चुनाव कर धंधा कर सकते हैं। 

इससे किसी एक इंडस्ट्री के साथ बिजनेस करने पर आपकी स्पेशलिटी और विश्वसनीयता बढ़ेगी। साथ ही आपका बिजनेस एक मजबूत ब्रांड के तौर पर आगे बढ़ेगा। वहीं  @Vahak ऐप का उपयोग कर आप PAN-INDIA  में मौजूद ऐसी सभी इंडस्ट्री के साथ जुड़कर Load पा सकते हैं।

रखें अपने ट्रक का ध्यान

सबसे पहले तो बिजनेस के लिए ऐसे ट्रक को चुनें जैसे आप खुद के लिए गर्लफ्रेंड का चुनाव करते हैं। इसके लिए अपने ट्रक/लॉरी के बारे में सभी जानकारी लें। अपने धंधे के अनुरूप ट्रक के फीचर्स और कमियों को समझे जो आपके च्वाइस के इंडस्ट्री में काम करने के लिए जरूरी है।

क्योंकि आपके वाहन की ये सभी जानकारी ऑनलाइन लोड सर्च के समय काम आएगी। इसलिए ऐसे लोगों से जुड़ें जिन्हें बिजनेस की समझ हो और धंधे के लिए उपयुक्त वाहनों का उपयोग किया हो। आप @Vahak ऐप के जरिए PAN-INDIA में ऐसे ट्रांसपोर्ट बिजनेस ओनर्स से जुड़ सकते हैं। 

खरीदें या लीज पर लेकर करें बिजनेस?

अगर फाइनेंशियल स्थिति मजबूत नहीं है तो वाहन के लिए कई फाइनेंस कंपनियों से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आप भारी निवेश से बच सकते हैं। लेकिन ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञों की राय में नए बिजनेस के लिए लोन के बजाय लीज का विकल्प ज्यादा बेहतर है। इस इंडस्ट्री में सबसे सफल ट्रांसपोर्टस के पास अपनी खुद की ट्रक/लॉरी कम ही है। इसलिए आपके नए बिजनेस के लिए पट्टे/लीज पर वाहन लेने का ऑप्शन ज्यादा सुरक्षित है, जिससे आप अपने पास बचे हुए फंड्स का उपयोग धंधे के लिए अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर कर सकते हैं।

हालांकि आप अगर लोन लेकर खुद की वाहन से धंधा करना चाहते हैं तो दोनों ऑप्शन पर विचार कर अपनी स्थिति अनुसार सही फैसला लें। वहीं आपने खुद की लॉरी प्राप्त कर ली है तो @Vahak ऐप पर आपके लॉरी 20,000+ Active Loads उपलब्ध है। 

ट्रांसपोर्ट धंधे में डॉक्यूमेंट रखें मजबूत

भारत में धंधा करना है तो कागजी कार्रवाई के बिना संभव नहीं है। इसलिए Inter-state बिजनेस के लिए गाड़ी की Registration, License, GST और E-way Bills जैसे डॉक्यूमेंट्स होना बहुत जरूरी है। वहीं ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए बहुत सारी कानूनी फॉर्मेलिटी जिनका पालन करना अनिवार्य है। 

इसलिए अगर आप इंडस्ट्री में नए है तो यह सभी कार्रवाई को करने के लिए Vahak- Online Transport Community से जुड़ें या किसी विशेषज्ञ कानूनी सलाहकार की सेवा लें। इसके अतिरिक्त अपने बिजनेस के लिए सुरक्षित इंश्योरेंस का चुनाव करना नहीं भूलें। साथ ही @Vahak ऐप पर ऑनलाइन लोड बुकिंग करने से पहले ये सभी डॉक्यूमेंट्स पक्का कर लें। 

बिजनेस में लागत को फिक्स करें

अपने कस्टमर को खुश रखते हुए बिजनेस में प्रॉफिट कमाना आसान नहीं है। लेकिन इसका सबसे अच्छा तरीका है Operating Costs को कम रखना। जैसे कि,  धंधे में दुर्घटनाएं और माल डिलीवरी में देरी को ध्यान रखते हुए ऑपरेशनल कॉस्ट डिसाइड करना। इसके लिए आप @Vahak ऐप का उपयोग कर Online Booking सर्विसेज से अपनी कॉस्ट और समय की बचत करें। साथ ही Truck Payment, Permit, Fuel Cost और Toll Tax जैसे तमाम अन्य खर्चों को भी आप फिक्स कर सकते हैं। 

ट्रांसपोर्ट धंधे के लिए सही योजना बनाएं

ट्रांसपोर्ट बिजनेस का मतलब सिर्फ लोड को एक प्वाइंट दूसरे प्वाइंट तक पहुंचाना नहीं है। बल्कि यह एक योजनाबद्ध तरीके से करने वाला बिजनेस है। एक बेहतरीन ट्रांसपोर्ट बिजनेस योजना बनाने के लिए सबसे पहले आपको उन सभी रुट्स का सही रिसर्च करना चाहिए, जहां से आपको लोड के साथ रिटर्न लोड भी मिल पाएं। 

इसके अलावा उन रुट्स पर फ्युल की कीमत और आपके वाहन के जरूरत की सभी सुविधाओं की उपलब्धता को पक्का कर लें। इन सभी चीजों की जानकारी और Load के साथ Return Load आपको भारत के सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट ऐप Vahak पर आसानी मिल जाएगी। 

यदि आप मुंबई – दिल्ली मार्ग पर गाड़ी चला रहे हैं और बेहतरीन ढाबे पर स्वाद का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पढ़ें। 

 

अपने ड्राइवर्स के साथ करें अच्छा व्यवहार

अगर सरकारी रिपोर्ट्स की माने तो 2017 में प्रति 1000 ट्रक पर ट्रक ड्राइवरों की संख्या 600 तक सिमट कर रह गई है। इसका कारण भारत में ट्रक ड्राइवरों में इस प्रोफेशन को लेकर असुरक्षा का भाव है। वहीं अन्य बड़े वजहों में काम के घंटे तय नहीं होना और निजी जीवन का अस्त-व्यस्त होना भी है।  इन सभी वजहों से ट्रक ड्राइवरों का एक समूह कैब की ड्राइवरी और खेती के तरफ लौट रहा है। 

लेकिन आप इन सभी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकते हैं।  आप अपने ड्राइवरों की सेफ्टी के लिए काम के घंटों को निश्चित कर सकते हैं।  साथ ही उनके स्वास्थ्य की समय पर जांच कराकर अपने प्रोफेशनल रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं। ऐसा कर न सिर्फ ट्रक ड्राइवर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा बल्कि आपके धंधे में स्किल्ड ड्राइवरों की संख्या बढ़ेगी। आप स्किल्ड ड्राइवरों की जानकारी Vahak Transport Directory से पा सकते हैं। 

बिजनेस में विजिबिलिटी रखें

कम्पटीशन के दौर में बिजनेस की विजिबिलिटी रखना मुश्किल कार्य है। खासकर जब बात हो ट्रांसपोर्ट बिजनेस की तब अपने कस्टमर्स को रिझा कर रखना अधिक कठिन हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप बदलते समय के साथ खुद को अपडेट करें। आज डिजिटल होती दुनिया में कई लोड बुकिंग ऐप्स उपलब्ध है। 

आप इन सभी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर बिजनेस की लिस्टिंग और आकर्षक प्रोफाइल बनाएं। साथ ही विभिन्न नेटवर्किंग इवेंट्स का हिस्सा बने और ऑनलाइन कम्युनिटी में भी शामिल हो जाएं। एक सक्रिय बिजनेस ओनर्स की तरह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर विजिबल होना होगा, जिससे आपके कस्टमर आप तक आसानी से पहुंच सकें। 

आप ये सभी कार्य आप Vahak ऐप पर प्रोफाइल बनाकर आसानी से कर सकते हैं। वाहक ऐप भारत का सबसे विश्वसनीय Online Transport Community है, जिसका इस्तेमाल कर आप Pan India में मौजूद ट्रांसपोर्ट्स से जुड़कर बिजनेस कर सकते हैं।  साथ ही 0% Commission  पर अपने ट्रक/लॉरी के लिए Online Load भी प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Leave a Reply

Premium Crown
closeIcon
Premium Crown
Vahak Premium

Benefits of Using Vahak Premium

Fill Check Verified and Trusted Loads
Fill Check Fully Transparent bidding/negotiation process
Fill Check 24/7 Customer Support
Fill Check Secured and RBI Compliant Payment Gateway
Fill Check E-POD Access & Download
Fill Check Dedicated Key Account Manager
Fill Check Real time Tracking of the Load through SIM Tracking
Fill Check Real time status update by KAM/Driver
Fill Check Cargo Insurance with additional cost of 80% on Actual for first 10 Fulfilment
%d bloggers like this: