देश के 8 लाख+ ट्रक ड्राइवर्स की मदद के लिए वाहक और मेडीबडी आए साथ
साल 2025 तक भारत का रोड लॉजिस्टिक्स मार्केट करीब 24 लाख 75 हज़ार करोड़ रुपये का
हो जाएगा। वहीं, आने वाले सालों में लॉजिस्टिक्स कॉस्ट भी 14%से घटकर 10% तक हो
जाएगी। इस लिहाज़ से देखें, तो इस सेक्टर और अर्थव्यवस्था दोनों को ही फायदा
पहुँचेगा।
भारतीय लॉजिस्टिक्स सेक्टर में होने वाले ये तमाम बदलाव वाकई सराहनीय हैं, लेकिन अब
भी कुछ चिंताएँ हैं, जिन्हें दूर करना ज़रूरी है। ये सेक्टर आज भी असंगठित है, जहाँ
कोई स्टैंडर्ड रेगुलेशन्स नहीं हैं। ट्रक ड्राइवर्स और ट्रांसपोर्टर्स की आय में भी
ज़्यादा सुधार द